सुकमा, 14 अप्रैल 2025/sns/- जिले में 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं विभिन्न पंचायत स्तरों पर सामाजिक एकता, डिजिटल सशक्तिकरण और जनकल्याण से संबंधित विविध गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज प्रमुखों को मंच पर आमंत्रित किया गया है। अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के अंतर्गत प्रति विकासखंड से चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सीएससी सेवा प्रदाताओं के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की कार्यवाही भी होगी। जिले में पंचायत राज दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पंचायत एंबेसडरों का सम्मान तथा नई नियुक्तियों की प्रक्रिया भी इस अवसर पर की जाएगी। जल संरक्षण की दिशा में भी पहल की जाएगी, जिसमें भू-जल स्तर पर जानकारी दी जाएगी एवं वाटर हार्वेस्टिंग के लिए उपस्थित जनों को संकल्प दिलवाया जाएगा। समारोह का समापन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन से होगा। साथ ही, मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री महोदय का वर्चुअल संदेश भी प्रसारित किया जाएगा।