छत्तीसगढ़

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

कवर्धा, 14 अप्रैल 2025/sns/- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में कबीरधाम जिले से पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओं सहित जनप्रतिनिधियों वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय और उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज में समानता और न्याय की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष किया, और उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को देश के लोकतंत्र की नींव बताया। डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष और उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उनका योगदान केवल संविधान निर्माण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने सामाजिक सुधार, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और दलितों व वंचितों के अधिकारों के लिए भी अभूतपूर्व कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण की महत्ता के बारे में बताया गया। भूमिगत जल स्तर में गिरावट की समस्या को देखते हुए स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण उपायों को अपनाने पर जोर दिया गया।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा सहित उपस्थित नागरिकों ने संविधान के प्रस्तावाना का पठन किया। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए उपस्थित गणमान्य नागरिकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करने और प्रचार प्रसार के लिए चारो विकासखंड के 10-10 कुल 40 पंचायतों के पंचायत एम्बेस्डर को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। सामाजिक समरसता कार्यक्रम में उपस्थित विभन्न समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास और डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिले की 48 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना की जा रही है। इसके लिए आज ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सीएससी सेवा प्रदाताओं के मध्य ओएमयू किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्री राजकुमार मेरावी, श्री लोकचंद साहू, श्री मनिराम साहू, श्री रामकिंकर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष श्री गणेश तिवारी, श्री रूपेन्द्र सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विधायक भावना बोहरा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के सिद्धांतों को मजबूत करने में अमूल्य योगदान दिया है। विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने न केवल संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनकी विचारधारा आज भी हमें सामाजिक समरसता और समान अधिकारों की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम डॉ. अंबेडकर के दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक समाज की स्थापना करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रत्येक गांव के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी गांवों में जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा जल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग और जल स्तर बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक बोहरा ने बताया कि बैंकिंग और डिजिटल सेवा उपलब्ध करने ग्राम पंचायत और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच ओएमयू किया गया है, जिसके माध्यम से 100 से अधिक डिजिटल सेवाएं अब सीधे ग्रामीणों को उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण को गति मिलेगी और नागरिकों को आवश्यक सेवाएं सरलता से प्राप्त होंगी। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिले के 48 ग्राम पंचायतो में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए एमओयु ग्राम पंचायत सरपंच एवं संबंधित कॉमन चॉइस सेंटर के बीच में संपन्न किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीणों को 100 से अधिक डिजीटल सेवाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उमुख्यमंत्री के प्रयासों से अनेक आवास गरीबों को प्राप्त हुए है, ऐसे हितग्राही जो आवास से वंचित है शासन द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुवार, साय सरकार विशेष पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य छूटे हुए परिवारों को आवास का लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि 42 हजार परिवारों को आवास का सेंशन मिल गया है। इसके साथ ही 49 हजार 137 परिवारों को चिंन्हाकन नए सर्वे के माध्यम से किया गया है। 15 से 30 अप्रैल तक चलने वाले मोर दुवार, साय सरकार सर्वेक्षण में नए लोगों का नाम जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिला को सेमी क्रिटीकल जोन घोषित किया गया है। भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में नल कूप और सरोवर का काम प्रारंभ कर रहे है। एक पेंड मां के नाम अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य कलस्टर बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

ग्राम पंचायतों में अब डिजिटल और बैंकिंग सेवाएं होंगी और सुलभ

ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास और डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिले की 48 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना की जा रही है। आज भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमें में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) ग्राम पंचायत सरपंचों और संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के बीच संपन्न किया गया। इस पहल के माध्यम से ग्रामीण जनता को अब अपने ही गांव में बैंकिंग, बीमा, पेंशन, आधार सेवाएं, बिजली बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डिजिटल भुगतान, सरकारी प्रमाणपत्र, किसान संबंधित योजनाएं, और 100 से अधिक अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं मिल सकेंगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि गांव के लोगों को शहरों या ब्लॉक मुख्यालयों पर निर्भर रहने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *