छत्तीसगढ़

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती

महासमुंद] 14 अप्रैल 2025/sns/- भारत रत्न एवं भारत संविधान के शिल्पकार डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ. अंबेडकर की तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, श्रीमती सृष्टि अमर चंद्राकर, श्रीमती देवकी पटेल, श्री नैन पटेल, श्री रवि साहू फरोदिया, श्री करण सिंह दीवान, श्रीमती रामदुलारी सिन्हा, श्रीमती जगमोती भोई, श्रीमती सीमा नायक, श्रीमती देवकी दीवान, श्री मोक्ष प्रधान, जनपद अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती दिशा रामस्वरूप दीवान, उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, जनप्रतिनिधिगण एवं समाज प्रमुख व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का वर्चुअल संबोधन प्रसारित किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि बाबा साहेब का सम्पूर्ण जीवन संघर्ष की अनुपम मिसाल है। डॉ. अम्बेडकर ने हमें ऐसा संविधान दिया है जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है। उन्होंने निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं सरपंचों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में अनेक विकास कार्य किए गए हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 14 लाख आवास पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री द्वारा एक ही दिन में 3 लाख आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। राज्य सरकार की धान खरीदी को। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है और जिनका नाम छूट गया है, उन्हें भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए योजनाओं, रामलला दर्शन योजना, और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि “आवास प्लस प्लस’’ सर्वे ऐप के माध्यम से शुरू किया गया है, जिससे जिनके पास घर नहीं हैं, वे भी सर्वे करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना हमारा लक्ष्य है।
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल ने बाबासाहेब के विचारों और उनके संविधान में अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए सामाजिक न्याय और समरसता के मार्ग पर बढ़ने का आव्हान किया। उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमें जो अधिकार दिलाए हैं, उन्हें बचाए रखना और सामाजिक समरसता बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक और शिक्षाविद् भी थे। उन्होंने हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का मार्ग दिखाया। आज का दिन उनके विचारों को आत्मसात करने का दिन है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने समाज में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के भेदभाव को समाप्त करने और समानता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान उन्होंने मोर दुआर साय सरकार विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाने और योजना की पात्रता संबंधी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पंचायत राज दिवस (24 अप्रैल) में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी दी। इस दौरान भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि अगर हर नागरिक वर्षा जल को संचित करे और अपने घर, स्कूल और कार्यस्थलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए तो आने वाले वर्षां में जल संकट से काफी हद तक बचा जा सकता है। ‘‘जल बचाएं, जीवन बचाए’’ं
कार्यक्रम में विभिन्न वर्गां के समाज प्रमुखों को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों द्वारा शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सतनामी समाज से श्री विजय बंजारे, नाई समाज से श्री नरेन्द्र सेन, धोबी समाज से श्री पंचूराम निर्मलकर, बौद्ध समाज से श्री शंकर नंदेश्वर, कोलता समाज से श्री अमृतलाल भोई, मरार समाज से श्री त्रिपुरारी पटेल, दशनाम गोस्वामी समाज से श्री अशोक गिरी गोस्वामी, प्रगतिशील सतनामी समाज से श्री रेखराज बघेल, साहू समाज से श्री महेंद्र साहू, जैन समुदाय से श्री महेन्द्र जैन, यादव समाज से श्री राजू यादव, निर्मलकर समाज से श्री रामजी निर्मलकर एवं कलार समाज से श्री सीताराम सिन्हा शामिल है।
जिले से चयनित 60 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और 42 सीएससी-वीएलई सेवा प्रदाताओं के मध्य एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेलकला, बोरियाझर एवं लाफिनकला के सरपंच एवं वीएलई के मध्य सहमति पत्र आदान प्रदान कराई गई। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बागबाहराकला, कोसमर्रा एवं सिमगांव, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंसुला, बुटीपाली एवं उमरिया, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरपाली, कोकोभांठा एवं बम्हनी तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोल एवं बोंदानवापाली के सरपंच एवं वीएलई सेवा प्रदाताओं के मध्य सहमति पत्र आदान-प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के आदर्शों, उनके द्वारा रचित संविधान और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *