ज
मुंगेली, 15 अप्रैल 2025/sns/- जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आमजनों से उनकी मांगें एवं समस्याएं सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान 56 आमलोगों द्वारा विद्युत, पीएम आवास, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया।
जनदर्शन में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम फरहदा के प्रकाश पात्रे ने पीएम आवास की द्वितीय किश्त की राशि दिलाने, ग्राम डिंडौरी चि. के खेमेश्वरपुरी गोस्वामी ने विद्युत तार बदलने, ग्राम निरजाम के ग्रामीणों ने नल जल योजना के तहत बने पानी टंकी से शुद्ध पेयजल दिलाने, विनोबा भावे वार्ड के राम नारायण श्रीवास ने अपने मृत भाई का मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाने, ग्राम धरमपुरा के अजीत घृतलहरे ने दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना का लाभ दिलाने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा कुर्मी के रोहित कुलमित्र ने सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम करनकापा के ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की। इसी तरह अन्य आवेदकों ने भी अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।