मुंगेली, 15 अप्रैल 2025/sns/- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक 2.0 परियोजना अंतर्गत डब्ल्यूडीटी सदस्य यांत्रिकी एवं डब्ल्यूडीटी सदस्य समूह विकास के पद पर भर्ती के संबंध में दावा-आपत्ति 21 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है।
कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि कार्यालय द्वारा उक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए 08 जनवरी को विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदनों की जांच एवं परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र सूची जिले के वेबसाइट https://mungeli.gov.in पर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि दावा-आपत्ति कार्यालय उप संचालक कृषि में स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर 21 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में किया जा सकता है।