छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने सुशासन तिहार क्रियान्वयन का किया अवलोकन

मुंगेली, 15 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने जनपद पंचायत लोरमी में सुशासन तिहार के क्रियान्वयन का अवलोकन किया और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार से संबंधित गतिविधियों, विशेषकर आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की प्रगति, संसाधनों की उपलब्धता तथा स्टाफ आदि के संबंध में चर्चा की और सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, तहसीलदार श्री शेखर पटेल मौजूद रहे।

 गौरतलब है कि सुशासन तिहार अंतर्गत पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई तक प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आवेदकों को उनकी आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। शिविर में विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का आवेदन उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *