छत्तीसगढ़

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: जागरूकता सत्र का आयोजन 

जांजगीर-चांपा , 22 अप्रैल 2025/ sns/- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर भारतीय तीन नए कानूनों की जानकारी पर आई़.टी.आई. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कुलीपोटा जांजगीर-चाम्पा में जागरूकता सत्र एवं पोषण पखवाड़ा अंतर्गत पोषण पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल बताया कि जिसके अंतर्गत सखी वन सटॉप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं, सहायताओं, महिला हेल्पलाईन 181, 112 की जानकारी दी गई। इसी प्रकार घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 एवं महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक प्रकृति की हिंसा होने पर कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 एवं कानूनी कार्यवाहियों, बाल विवाह की कुरिति और उसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मिशन शक्ति योजनांतर्गत उपयोजना संबल एवं सामर्थ्य की जानकारी देते हुए एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक सेवा एवं सहायता की जानकारी दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *