मोहला, 22 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 12 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के मोहला वि.ख. ग्राम भगवानटोला निवासी श्री कन्हैया लाल ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार मोहला निवासी श्री कुलेश्वर ने ऑनलाईन नक्शा सुधार कराये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम मोहला निवासी श्रीमती रीना टेंभुर्णे ने अपने घर में अज्ञात करणों से लगी आग व उससे हुये नुकसान में पुरा घर आग में जल गया संबंधित समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से शासन से मुआवजा की मांग के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार वि.ख. अं.चौकी के ग्राम पंचायत सेम्हरबांधा के समस्त ग्रामवासियों ने धानापायली कान्हे नाला पर पुल निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने एवं ग्राम धानापायली वार्ड नं. 11 में सोलर पम्प लगाने के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।