छत्तीसगढ़

कन्हारडबरी में नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र को किया गया क्रियाशील इसके ऊर्जीकरण से 08 ग्रामों के 1625 उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

    


डोंगरगढ़, 23 अप्रैल 2025/sns – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा डोंगरगढ़ उपसंभाग के अन्तर्गत मुसराकला वितरण केन्द्र के ग्राम कन्हारडबरी में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत 2 करोड़ 92 लाख रू0 की लागत से नवनिर्मित 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र को राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट के करकमलो द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री एस.कंवर, कार्यपालन अभियंता श्री एन.के. साहू, श्री एम. के. साहू, सहायक अभियंता श्री दिलीप सोनी, श्री राजेन्द्र साहू, कनिष्ठ अभियंता श्री कमलेश सोनवानी सहित पूरी टीम मौजूद रहे। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले 11 के0व्ही0 के तीनों फीडरों यथा कन्हारडबरी, कसारी एवं आलीवारा के माध्यम से 08 ग्रामों के 1625 कृशक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित हो जायेगी। बाक्स 01छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एन.के. साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 10 कि0मी0 33 के0व्ही0 एवं 04 कि0मी0 11 के0व्ही0 की नई लाइन सृजित की गई है। डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कन्हारडबरी में नवनिर्मित इस 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से ग्राम भानपुरी, आलीवारा, हरदी, कन्हारडबरी, कसारी, ठेकवा, कोलिहापुरी एवं टेकाहरदी के लगभग 1625 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *