छत्तीसगढ़

शिक्षा में एआई के उपयोग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर, 23 अप्रैल 2025/ sns/- शिक्षा में एआई के उपयोग पर हैंड्स ऑन कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को डाइट अम्बिकापुर में किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि यह सत्र एससीईआरटी शंकरनगर रायपुर और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया, जो राज्य में प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में चल रहे उनके प्रयासों का हिस्सा है।कार्यशाला में डीएलएड के छात्रों को कक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक उपयोग से परिचित कराया गया। इंटरएक्टिव गतिविधियों और समूह चर्चाओं के माध्यम से, छात्रों ने यह खोजा कि चैट जीपीटी, कैन्वा और गूगल क्लासरूम जैसे एआई टुल्स कंटेंट निर्माण व्यक्तिगत शिक्षण  छात्र सहभागिता और प्रशासनिक कार्यों में किस प्रकार सहायक हो सकते है। इस दौरान बताया गया कि एआई शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया को अधिक सुगम, व्यक्तिगत और प्रभावी बना सकता है। बताया गया कि एआई पहले से ही हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है और भविष्य के शिक्षक इसे वर्कशीट्स, क्विज, कक्षा परियोजनाओं और अभिभावकों से संवाद डिजाइन करने में रचनात्मक रूप से उपयोग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *