अम्बिकापुर, 23 अप्रैल 2025/ sns/- वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा राज्य के शासकीय सेवकों को सामान्य भविष्य निधि राशि का अंतिम भुगतान “ऑनलाईन जीपीएफ फाईनल पेमेंट सिस्टम“ के माध्यम से करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार सामान्य भविष्य निधि अभिदाता के सेवानिवृत्ति तिथि से 03 माह पूर्व सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान प्रकरण ऑनलाईन कार्यालय महालेखाकार को प्रेषित करना अनिवार्य होगा एवं यदि सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान प्रकरण पर महालेखाकार कार्यालय द्वारा ऑनलाईन आपत्ति दर्ज की जाती है तो ऐसी आपत्ति का निराकरण कार्यालय प्रमुख द्वारा 15 दिवस के भीतर किया जाना आवश्यक होगा। महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) छत्तीसगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि कार्यालय महालेखाकार द्वारा सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान प्रकरणों में दर्ज ऑनलाईन आपत्ति का निराकरण संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा समयावधि में नहीं किया जा रहा है, साथ ही सेवानिवृत्ति तिथि से 03 माह पूर्व सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान प्रकरण ऑनलाईन प्रेषित नहीं किये जा रहे हैं। अतः समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के वित्त निर्देश का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान प्रकरणों का समयावधि में निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
संबंधित खबरें
नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने जागव-वोटर जाबो कार्यक्रम का संचालन
दुर्ग, 15 अगस्त 2024/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा आगामी नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु जागव-वोटर जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्य का प्रचार-प्रसार कर फोटोग्राफी संकलित किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर पालिकाओं एवं जनपद पंचायतों […]
खाद्य मंत्री ने किया खड़गांव में नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ
अम्बिकापुर/ दिसम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सोमवार को मैनपाट विकासखंड के खड़गांव में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]