छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बच्चों ने देखा मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट व स्टील प्लांट

सुकमा, 23 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोंटा के छात्र-छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित शैक्षणिक भ्रमण में जगदलपुर का भ्रमण किया। इस भ्रमण का आयोजन पीएम श्री योजना के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में किया गया। मंगलवार प्रातः सात बजे पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोंटा के विद्यार्थियों के दल को एक्सपोज़र विजिट के लिए शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष जी.साईं रेड्डी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पी विजय, पार्षद नगर पंचायत कोंटा, समीर कीर्तनिया, जनप्रतिनिधि श्री पुल्ली गोलू, श्री पांडु एवं प्राचार्य श्री बी एएल औरसा, प्रधान अध्यापक श्री टी श्रीनिवास राव एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे । छात्र-छात्राओं ने इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, मानव विज्ञान संग्रहालय, राजमहल,माई दंतेश्वरी एयरपोर्ट एवं नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट का अवलोकन किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ते हुए उनके शैक्षणिक क्षितिज को विस्तृत करना रहा।
प्राचार्य श्री श्री बी एल औरसा के नेतृत्व में शिक्षक श्री रामसिंह, श्री विकास विश्वास, श्री महेंद्र पाल, मोनिका शास्त्री, कमला, गीता एवं संजय के साथ बच्चों ने जगदलपुर स्थित विभिन स्थलों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त किया। सुदूर वनाचलों के इन विद्यार्थियों में कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिन्होंने कभी जगदलपुर और विमान नहीं देखा। विद्यार्थी इस भ्रमण से बेहद उत्साहित और खुश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *