कवर्धा, 23 अप्रैल 2025/sns/- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 से 22 अप्रैल तक आयोजित पोषण पखवाड़ा का समापन समारोह एक गरिमामय और प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। भारत माता चौक में पोषण पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जो ज्ञान, स्वास्थ्य और जागरूकता के प्रकाश का प्रतीक बना। इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत ईश्वरी साहू, श्री उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, पार्षद श्री दीपक सिन्हा, श्रीमती मनीषा साहू, श्रीमती किरण सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री ईश्वरी साहू ने अपने संबोधन में कहा कि एक सुपोषित बच्चा ही कल का सशक्त नागरिक होता है। हमें मिलकर कुपोषण के विरुद्ध जन आंदोलन खड़ा करना होगा। वहीं उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों से योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। श्री पवन जायसवाल, श्रीमती मनीषा साहू व अन्य वक्ताओं ने भी पोषण और जनजागरूकता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की विशेषता रही पोषक व्यंजनों की आकर्षक प्रदर्शनी, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार पारंपरिक व स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन प्रस्तुत किए गए। व्यंजनों की विविधता और स्वाद ने सभी को आकर्षित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण संदेश को जन-जन तक पहुँचाया गया। यह कला और जागरूकता का समागम समारोह की जान बन गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे पखवाड़े में पोषण रैली, जागरूकता सत्र, स्वास्थ्य जांच शिविर, और पोषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस वर्ष की थीम “हर घर पोषण, देश रोशन” को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया तथा पोषण अभियान में योगदान देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय सहभागियों की प्रशंसा की गई। सुश्री नितिका डडसेना द्वारा उपस्थित जनों को पोषण शपथ दिलाई गई। परियोजना अधिकारी श्रीमती कृतिका सिंह ने समापन भाषण में कहा कि पोषण कोई एक दिन का विषय नहीं है, यह एक सतत प्रयास है जिसे हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता साहू (ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी) ने कुशलता से किया। आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अनेक अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्शदाता, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं तथा सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ, बच्चे, युवा और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, गाँव और समाज में पोषण का दीप जलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी दशरंगपुर श्रीमती विवेका हैरिस, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर, श्रीमती सरोज शर्मा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग कवर्धा, सुश्री नीतिका डड़सेना संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, सुश्री क्रांति साहू संरक्षण अधिकारी संस्थागत, श्री राजाराम चंद्रवंशी संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत, श्री महेश निर्मलकर कार्यक्रम समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, श्रीमती मनीषा चंद्रवंशी, श्रीमती राजकुमारी मागरे सुश्री मोनिका दुबे, श्रीमती उषा मिश्रा, श्रीमती शतरूपा सोनी, पर्यवेक्षक श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री अविनाश ठाकुर परामर्शदाता, श्री रामलाल पटेल, सुश्री आरती यादव, श्रीमती श्याम धुर्वे, श्रीमती सरिता साहू परामर्शदाता, श्री विनय कुमार जंघेल आउटरीच वर्कर, श्रीमती उषा मिश्रा पर्वेक्षक, श्रीमती मधु भट्ट, कवर्धा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सहायिकाएं साथ ही समापन समारोह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ, बच्चे, युवा, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
