छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस 24 अप्रैल को कबीरधाम जिले के 42 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र का होगा शुभारंभ

कवर्धा, 23 अप्रैल 2025/sns/- पंचायत राज संस्थाओं को 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से संवैधानिक दर्जा प्राप्त होने लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण एवं सहभागी स्थानीय शासन के उपलक्ष में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के सभी 471 ग्राम पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना जाएगा। पंचायत राज दिवस के उपलक्ष्य में कबीरधाम जिले के 42 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र की नींव रखी जा रही है। जिले के सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ विशेष रूप से जल संरक्षण एवं जल संचय के महत्व से अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में पिछले 3 वर्षों में ग्राम के जल स्तर के बारे में जानकारी दिया जाएगा। जल संचयन के लिए विशेष प्रयास करने एवं लोंगो को प्रेरित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शपथ भी दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की महत्वपूर्ण जानकारियां सहित स्थानीय विषय पर चर्चा की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पंचायत राज दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले के 42 ग्राम पंचायतो में अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र का शुभारंभ होगा। जिसमें जनपद पंचायत बोड़ला के 10, जनपद पंचायत कवर्धा के 12, जनपद पंचायत पंडरिया के 10 एवं जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के 10 एवं जनपद पंचायतो में यह सुविधा प्रारंभ होगी। शुभारंभ के अवसर पर जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत भोंदा के अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र से ऑनलाइन वर्चुअल द्वारा मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीणों से चर्चा करेंगे तथा इस दौरान ग्राम पंचायतों में शासकीय योजनाओं की डिजिटल सेवाए प्रारंभ की जाएगी। ग्रामीणों को कैश लेन देन की सुविधा भी इन केन्द्रों से मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *