छत्तीसगढ़

नहर मरम्मत में गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं होना चाहिए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर ने जल संसाधन अधिकारियों के साथ बैठक किया

नहर मरम्मत में गुणवत्ताविहीन कार्य नहीं होना चाहिए : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

कलेक्टर ने जल संसाधन अधिकारियों के साथ बैठक किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर डॉ  संजय कन्नौजे ने कलेक्टर कक्ष में जल संसाधन विभाग के तीनों ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक किया। कलेक्टर ने जिले के जल संसाधन विभाग के डिवीजन, अंतर्जिला बैराज (साराडीह, मिरौनी, कलमा), जिले के जलाशय केडार, किंकारी और पुटका की स्थिति, आगामी कार्ययोजना, बजट, सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन आदि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किए। उन्होंने अधिकारियों को नहर मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के हर स्टेज के कार्य का निरीक्षण करें, कोई दरार नहीं हो, कोई गुणवत्ताविहीन कार्य नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने महानदी और ओडिशा राज्य के समीप बसे गांव सांकरा के उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रक्रिया, टेंडर के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किए। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग से जुड़े सभी भू अर्जन के स्थिति, कोर्ट केस, जवाब आदि के संबंध में अधिकारी और कर्मचारी को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओ रतिराम, आराधना पटेल सहित इंजीनियर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *