रायगढ़, 23 अप्रैल 2025/ sns/- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में ग्रीष्मकाल में लू-तापघात से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 19 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका फोन नंबर 07762-223750 है। साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा को नोडल अधिकारी एवं नगरीय निकाय एवं सर्व जनपद/ तहसील क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नियंत्रण कक्ष में आम नागरिकों से प्राप्त होने वाले शिकायत को पंजी में दर्ज करने, आपदा की स्थिति में तत्काल सूचना प्रसारित करने तथा अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश/निर्देश का पालन किए जाने हेतु 24 घंटा फोन अटैण्ड करने के लिए आगामी आदेश पर्यन्त नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर सैनिक क्रमांक 202 श्री गजेन्द्र सिंह मोबा.नं.93299-55828 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री महेश साहू नगर सैनिक क्रमांक 42 मोबा.नं.90398-65526 तथा रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक श्री हरिशंकर चौहान नगर सैनिक क्रमांक 125 मोबा.नं.95757-04296 की ड्यूटी लगाई गई है।
