छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से ग्राम विकास को मिली गति, 35.20 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन

कवर्धा, 24 अप्रैल 2025/sns/- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व एवं अनुशंसा पर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में विभिन्न ग्रामों में कुल 35 लाख 20 हजार रुपए की लागत से 6 निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति से आयोजन में उत्साह और जनसमर्थन की झलक देखने को मिली। श्री शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत महराटोला, सुहागपुर, सिंघनपुरी, दूंधकौरा, मोटियारी एवं मंजगांव में महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की भूमिपूजन की गई है। इस विकासात्मक पहल से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। नागरिकों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का सशक्त ढांचा तैयार हो रहा है, जिससे गांवों का समग्र विकास संभव होगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत महराटोला में 5 लाख 20 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण, ग्राम सुहागपुर में 4 लाख रुपए की लागत से किचन शेड का निर्माण, ग्राम सिंघनपुरी में 6 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, दूंधकौरा यादव समाज के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम मोटियारी में 6 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत मंजगांव में 6 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन सभी कार्यों का भूमिपूजन पारंपरिक विधि-विधान एवं ग्रामीण जनसमुदाय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गनपत बघेल, सभापति श्रीमती स्वीटी पवन बंजारे, श्रीमती इंदू पटेल, श्री वीरसिंह पटेल, श्री आनंद मिश्रा, श्री नरेन्द्र मानिकपुरी, श्री पंचराम कोसले, श्री चंदन पटेल, श्री नागेश्वर जायसवाल, श्री भूनेश्वर पटेल, श्री दुर्गेश श्रीवास, श्री सुरेश पटेल, ग्राम सिंघनपुरी की सरपंच श्रीमती मालती मनोहर धुर्वे, मनटोरा के सरपंच रतन पटेल, श्री शिलिप यादव, श्री देव प्रसाद पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार की प्राथमिकता गांव, गरीब और किसानों का सशक्तिकरण है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अब जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से उतर रही हैं। हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर इस कार्य में सहयोग करेंगे, ताकि सभी गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कवर्धा विधानसभा के और भी गांवों में इसी तरह के निर्माण कार्य किए जाएंगे। पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और सड़क जैसी आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *