मुंगेली, 24 अप्रैल 2025/sns/- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आज मुंगेली जिला कलेक्टोरेट परिसर से 183 श्रद्धालुओं का दल जगन्नाथपुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क के लिए रवाना हुआ। इन श्रद्धालुओं में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ विधवा एवं परित्यक्त महिलाएं भी शामिल हैं। सभी श्रद्धालुओं को पुष्पमाला पहनाकर और बस को हरी झंडी दिखाकर नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप यह योजना श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी। इससे उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।” उन्होंने सभी यात्रियों को मंगलमय और सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्रद्धालुओं ने “जय जगन्नाथ” के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि सभी श्रद्धालु बिलासपुर से सर्व-सुविधा युक्त एसी कोच ट्रेन द्वारा जगन्नाथपुरी, भुवनेश्वर व कोणार्क में दर्शन-पूजन के उपरांत 27 अप्रैल को मुंगेली वापस लौटेंगे। यात्रा के दौरान उन्हें निःशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता किट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को विशेष रूप से शामिल किया गया है। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित समाज कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।