राज्यपाल श्री रमेन डेका ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रदान की सामग्री
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सौंपी चाबी
पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के विद्यार्थियों को दी गई अध्ययन सामग्री
5 दिव्यांग जनों को दिया गया ट्रायसायकल
टीबी मरीजों को दिया गया फूड बास्केट
लाभान्वितों ने राज्यपाल को दिया धन्यवाद
रायपुर 24 अप्रैल 2025/ अपने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा विभिन्न शासकीय योजना के तहत हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री प्रदान किया गया। राज्यपाल श्री रमेन डेका के द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत महाराजगंज के श्रीमती भाग्यवती कुमारी, ग्राम पकराडी के राजेश कुमार पोया को ट्रायसायकल प्रदान किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत डौरा के कांता, ग्राम कपिलदेवपुर की भागमनिया सिंह एवं ग्राम कर्री चलगली के पुष्पेंद्र पोर्ते को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचातय अधौरा के हितग्राही श्री बैजनाथ व श्री देवशरण तथा ग्राम अधौरा खास की निवासी कवलपति को आयुष्मान वय वंदना कार्ड तथा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत पस्ता के टीबी मरीज श्री अनमोल कुजूर, ग्राम चित्तविश्रामपुर के सोनू उरांव एवं ग्राम दहेजवार के मानकुवारी को पोषण आहार के तहत फूड बास्केट प्रदान किया गया।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के विद्यार्थी कुमारी करीना, कुमारी ललीता, कुमारी अजंती, करन कुमार, आशिष कुमार को राज्यपाल श्री रमेन डेका के द्वारा कॉपी, पेन, कम्पास बॉक्स भी प्रदान किया गया। राज्यपाल श्री रमेन डेका के द्वारा जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्राही दीदियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत महुआडीह की सितारा स्व-सहायता समूह, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचातय फुलीडूमर की देवी महिला स्व-सहायता समूह तथा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत घुटराडीह की पतंजली महिला स्व-सहायता समूह की स्वच्छाग्राही दीदियां शामिल हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विभिन्न महिला स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि एवं बैंक लिंकेज के द्वारा कुल 68 लाख 70 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत एक हितग्राही को आवास की चाबी सौंपी गई। हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।


