छत्तीसगढ़

राश्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस पर किया गया विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन

कोरबा ,25 अप्रैल 2025/ sns/- छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के अनुसार माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 25.04.2025 को ‘‘राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस’’ के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कोरबा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी, साइबर क्राईम, नेटवर्क मार्केट फ्राड, मनी लाॅन्डरिंग फ्राड एवं पैसे का सही रख रखाव के संबंध में जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि व्यवस्थित तरीके से खर्च के साथ पैसे बचाना वित्तीय साक्षरता है। पैसा लेन देन का माध्यम है, जिससे समान, सेवाएं आदि चीजें प्राप्त की जा सकती है। घर के बिलों का भुगतान किया जा सकता है। वित्त के अंतर्गत पैसे से संबंधित सभी चीजे शामिल है – जैसे पैसे का प्रबंधन, पैसा बनाना एवं पैसे के बारे में जानकारी देना। वह सक्षमता जिससे पैसे को संभालने का कौशल विकसित हो, पैसे के बारे में जानकारी हो, पैसे को समझदारी से संभालने की जानकारी विकसित हो, वित्तीय साक्षरता कहलाता है। वित्तीय साक्षरता कमाई और खर्च के बीच संतुलन, बजट प्रबंधन, बचत, स्मार्ट निवेश सीखने, पैसे सुरक्षित रखने, कर्ज से बचने एवं खराब निवेशकों से बचने की तकनीक के लिए आवश्यक है। कु0 डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला कोरबा (छ0ग0) द्वारा ‘‘राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस’’ के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा गया कि वित्तीय साक्षरता से पैसे की अवधारणा और अच्छी वित्तीय आदतें, वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य की योजना का महत्व, आमदनी के प्रबंधन, खर्चों की समझ और निवेश आरंभ करने से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा पुलिस एफ.आई.आर., नालसा स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता, डिजिटल अरेस्ट, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000, साइबर क्राईम, साइबर कानून के संबंध में जानकारी प्रदाय किया गया। बैंकिंग सेक्टर से एसबीआई आरसेटी कोरबा से ट्रेनर श्रीमती सलंजना विश्वाल के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसका सलाना प्रीमियम 20/- है व इसका लाभ व बचत योजना के तहत् अटल पेंशन योजना, केसलेस ट्रांजेक्शन के गोपनीय सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम में शासकीय आई.टी.आई. के प्रशिक्षक श्री संतोष साहू, श्री गजपति बंछोर, श्री सुशील साहू, शासकीय औद्योगिक संस्था के 100 छात्राएं एवं 200 छात्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र श्री उपेन्द्र राठौर, श्री अहमद खान, श्री गोपाल चंद्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विधिक जागरूकता से संबंधित विभिन्न योजनाओं के पाम्पलेट वितरण के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *