छत्तीसगढ़

जिले में कानून व्यवस्था एवं बाल विवाह रोक थाम को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

मोहला, 29 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह नेआज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अधिकारियों ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों, प्रयासों और आवश्यक पहल की समीक्षा की। बैठक में जिले में 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों एवं पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प अनुसार बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की अवधारणा को साकार करने हेतु जिले के प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अक्षय तृतीया पर गाँव में बाल विवाह के मामलें सामने आते है। यह एक गम्भीर सामाजिक बुराई है समाज में इस कुप्रथा का स्वरूप बहुत ही भयावह है सामान्य रूप से प्रचलित वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर अन्य वैवाहिक कार्यक्रम भी शुरु हो जाएंगे, किसी भी स्थिति में बाल विवाह न हो, यह प्रशासन के द्वारा सामुदायिक सहयोग से ही संभव है जिसके लिए जिले में अधिकारियों की टीम गठित कर कई तैयारियां की गई है। बैठक में सुशासन तिहार में आए आवेदन पत्रों के निराकरण कों लेकर समीक्षा की गई एवं आवेदनों कों जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिले में बोर उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व बिना अनुमति बोर उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। जिले में अवैध रूप संचालित हो रहें ईट भट्टे पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अवैध शराब की बिक्री, महाराष्ट्र से आयातित शराब एवं उन्हें बेचने वाले कोचियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जी ए डी कॉलोनी के पीछे, आत्मानंद स्कूल के पास, स्टेडियम, छुरिया मंदिर, प्रमुख चौक चौराहे के क्षेत्र में शाम के समय असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा नशा शराब आदि के सेवन पर प्रतिबंध लगाने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पैनी नजर रखा जाये। राजस्व, पुलिस विभाग को सतत रूप से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और जिले के गरिमा के अनुकूल वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *