मोहला , 29 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 06 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के चौकी वि.ख. ग्राम सोनसायटोला निवासी श्री लेखराम सिन्हा ने आबादी जमीन को सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार ग्राम आटरा के समस्त ग्रामवासी ने ग्राम के समस्त शासकीय भूमि का नाप किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार वि.ख. मोहला के ग्राम मडीयान वाडवी के श्री सीताराम ने वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मानपुर में राशन कार्ड, में नाम जोड़ना, काटना बनाना आदि कार्य के लिए अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र की मांग के संबंध में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।