सुकमा, 29 अप्रैल 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत आवेदकों से नौकरी और स्वरोजगार हेतु मांग आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। इस संबंध में आवेदकों के काउन्सिलिंग किये जाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा समिति का गठन किया गया है जिसमें संयुक्त रूप से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्रम विभाग, जिला अंतव्यावसायी विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुकमा के कक्ष कमांक 37 में समय पूर्वाह्न 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक काउन्सिलिंग कार्य किया जाएगा। ऐसे आवेदक जो रोजगार या स्वरोजगार की मांग किये हैं काउन्सिलिंग स्थल में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में काउन्सिलिंग प्रक्रिया जारी है जो 2 मई तक जारी रहेगी।
