सुकमा, 29 अप्रैल 2025/ sns/- सुकमा एवं अन्य जिले के न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प के माध्यम से सिक्योरिटी गॉर्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर और हाउस कीपिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजक कैपस्टन फैसिलिटीज़ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा हैदराबाद में कार्य करने हेतु सिक्योरिटी गार्ड 150 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर 50 पद और हाउसकीपिंग स्टाफ 70 पद पर भर्ती की जायेगी। प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोंटा में 2 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में 5 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजि क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक पुरुष और महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छायाप्रति पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।