कवर्धा, 29 अप्रैल 2025/ sns/- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले का दौरा किया और अपने प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेकर आम जनमानस से सीधा संवाद स्थापित किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सबसे पहले ग्राम नवघटा में श्री खिलेश्वर साहू, सुकमरिया यादव, और ग्राम नाउडीह में श्री रवि वर्मा के निवास में वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत की, जहाँ उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की। ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का पारंपरिक विधि से स्वागत किया और लोगों ने अपने प्रिय नेता के साथ सीधे संवाद करने का अवसर पाकर प्रसन्नता जताई। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम मिनमिनिया जंगल में श्री धनसिंह पटेल के परिवार जनों से भेंट भी किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराएं हमारी असली पहचान हैं और ग्रामीण अंचलों में इनका जीवंत रूप देखने को मिलता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद कर क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं और समस्याओं को भी जाना। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं जैसे सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, और शिक्षा से जुड़ी विषयों की जानकारी प्राप्त की और आश्वस्त किया कि शासन द्वारा इन विषयों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के दौरे के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।