उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का कवर्धा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में आयोजित धार्मिक आयोजनों में हुए शामिल
कवर्धा, 29 अप्रैल 2025/sns/- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने कवर्धा विधानसभा प्रवास के दौरान ग्राम मोतिमपुर और ग्राम जरती में आयोजित धार्मिक आयोजनों में सहभागिता कर प्रदेशवासियों को आध्यात्मिक एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम मोतिमपुर पहुँचे, जहाँ अखंड नवधा रामायण पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया जा रहा था। उपमुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम कीपूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और रामचरितमानस के महात्म्य को लेकर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा और सेवा का प्रतीक है। नवधा भक्ति न केवल हमें अध्यात्म से जोड़ती है, बल्कि हमारे जीवन को भी अनुशासित, शांतिपूर्ण और समाजोन्मुख बनाती है।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम मोतिमपुर से रवाना होकर ग्राम जरती पहुँचे, जहाँ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा था। कथा में भाग लेते हुए श्री शर्मा ने भगवत गीता, कथा वाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण केवल धर्मग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक पक्ष को आलोकित करने वाला दिव्य मार्गदर्शक है। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन और शिक्षाएं हमें धर्म, कर्म और प्रेम का सच्चा भाव सिखाते हैं।उन्होंने आयोजकों एवं ग्रामीणजनों को इस धार्मिक आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं।