मुंगेली 12 जनवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में सड़क पर रहकर बालश्रम, अपशिष्ट संग्राहक,बाल भिक्षावृत्ति एवं नशा में लिप्त रहने वाले बच्चों के संरक्षण के लिए संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा बेहार ने बताया कि यह संरक्षण अभियान उच्चतम न्यायालय में प्रचलित जनहित याचिका के परिप्रेक्ष्य में जिला बाल संरक्षण इकाई मबावि,पुलिस विभाग,श्रम विभाग एवं चाइल्डलाइन के संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि सड़क पर रहने वाले ऐसे बच्चे जो अपनी उत्तजीविता,भोजन,पानी,वस्त्र,आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियों का सामना करते हैं हैं।इन बच्चों के चिन्हांकन,संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु एसओपी अनुसार चरणबद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम में भिक्षावृत्ति करते हुए 02 बालक पाये गए। रेस्क्यु किए गए बालकों को बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके माता-पिता के सुपूर्द किया गया और ग्राम सरपंच को बच्चों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई साथ ही उनके परिवार को शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने एवं प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था के लिए भी कहा गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजूबाला शुक्ला ने कहा कि बच्चों से भीख न मंगवाने तथा उन्हें शिक्षा का अधिकार देने की अपील की है। इस दौरान बालक कल्याण समिति,चाइल्ड लाईन,जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
*श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाना हमारा उद्देश्य: श्री सुशील सन्नी अग्रवाल*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ श्रम विभाग से संबद्ध छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा उद्देश्य है। यह विचार मंण्डल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि […]
मल्टीनेशनल कंपनियों को टक्कर दे रहा गौठानों में निर्मित पेंट
रायपुर जिले में प्राकृतिक पेंट से हो रही सरकारी भवनो की पुताई दीवारों को गर्म होने बचाती है और तापमान भी नियंत्रित करती है प्राकृतिक पेंट रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गौठानों में गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राकृतिक पेंट एवं पुट्टी निर्माण की इकाईयां […]
शैक्षणिक संस्थाओं में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई से 15 जून तक
रायपुर फरवरी 2022/राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में सशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार अब शैक्षणिक संस्थाओं में 15 मई 2022 से 15 जून 2022 तक कुल 32 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।स्कूल शिक्षा विभाग […]