छत्तीसगढ़

एनजीओ “वक्ता मंच” द्वारा मास्क और जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित कर कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करने किया गया प्रेरित

रायपुर। कोरोना के प्रभावी नियंत्रण हेतु शहर की स्वयं सेवी संस्था“वक्ता मंच” द्वारा आज कोरोना से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया। संस्था ने जिला अस्पताल, कालीबाड़ी, सिद्धार्थ चौक और बूढ़ातालाब क्षेत्र में भ्रमण कर मास्क एवं जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। संस्था के वॉलंटियर्स घर-घर पहुंचकर और राह चलते नागरिकों से टीकाकरण के दोनों डोज़ लगवाने एवं उनके घर के सभी सीनियर सिटीजन का टीकाकरण सुनिश्चित करने की अपील की। सेनिटाइजर का उपयोग नियमित रूप से करने एवं उचित दूरी बनाए रखने हेतु भी प्रेरित किया। इस जन-जागरूकता अभियान में वक्ता मंच के अध्यक्ष श्री राजेश पराते के साथ शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, दुष्यंत साहू, ईश्वर साहू, प्रगति पराते, विवेक बेहरा, अरविन्द राव, जितेन्द्र नेताम, मनीष पटेल, हेमलाल पटेल के अलावा दुर्गेश साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *