धमतरी मार्च 2022/कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला अस्पताल एवं नगरी विकासखण्ड के सरहदी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में जिला अस्पताल में चल रहे सुधार एवं रंग-रोगन के कार्यों की जानकारी ली, साथ ही गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टर श्री एल्मा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर विभिन्न कक्षों के रिनोवेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉ. कौशिक ने बताया कि रिनोवेशन का कार्य तेजी से जारी है और उन कक्षों की जगह वैकल्पिक कमरों का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने रसोईघर (पाकशाला) का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर अवस्था में आ चुके रसोई कक्ष का डिस्मेंटल कर उसकी जगह नए कक्ष के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही वर्तमान में चल रहे मरम्मत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक व बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्हांेने नगरी विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की अव्यवस्था और गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पिछले प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशो के पालन में किए गए कार्यों की उन्होंने जानकारी भी ली।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी
रायपुर, फरवरी 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 05 फरवरी को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है, इस समय प्रकृति अपना सर्वाेच्च निखार लिए होती है इसलिए बसंत पंचमी […]
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव,करीब 4 हजार किलोमीटर दूर सर्बिया से छत्तीसगढ़ आया 10 सदस्य दल अपना नृत्य कौशल दिखाने बेताब।।काफी उत्साहित नजर आ रहे दल के सदस्य ने बताया कि वे पहली बार भारत और छत्तीसगढ़ आये हैं। वे सर्बिया के ट्रडिशनल डांस का जौहर दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए नही थक रहे।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सवकरीब 4 हजार किलोमीटर दूर सर्बिया से छत्तीसगढ़ आया 10 सदस्य दल अपना नृत्य कौशल दिखाने बेताब।।काफी उत्साहित नजर आ रहे दल के सदस्य ने बताया कि वे पहली बार भारत और छत्तीसगढ़ आये हैं। वे सर्बिया के ट्रडिशनल डांस का जौहर दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए नही थक रहे।
कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता परीक्षा 03 मार्च को
परीक्षा के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी व प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त कोरबा, फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स) परीक्षा 03 मार्च 2024 को दो पालियो में क्रमशः पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तथा अपरान्ह 02 से 04ः15 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली हेतु 09 […]