छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पंजीकृत कृषकों को 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

मुंगेली 24 मार्च 2022 //  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के समस्त पंजीकृत कृषकों को पी.एम. किसान पोर्टल में 31 मार्च 2022 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के. ब्यौहार ने बताया कि पी.एम.किसान योजना का लाभ सही पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाडा को रोकने हेतु ई-केवाईसी (E-KYC)  कराना अनिवार्य कर दिया गया है । ई-केवाईसी करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in में अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र या संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अपना ई-केवाईसी करा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले के कृषक मित्रों को भी लाभार्थी कृषकों का E-KYC कराने हेतु निर्देशित किया गया है। कृषक अधिक जानकारी हेतु अपने विकासखंड स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *