छत्तीसगढ़

ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं के प्रति लुभा रहीं कला जत्था की प्रस्तुतियां

धमतरी , मई 2022/ जनसम्पर्क विभाग द्वारा 21 मई से जिले के विभिन्न ग्रामों में कला जत्था के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। कला जत्था द्वारा आकर्षक और रोचक ढंग से प्रस्तुत शासन की योजनाएं ग्रामीणों को काफी लुभा रहीं हैं। गौरतलब है कि 28 मई को कुरूद विकासखण्ड के ग्राम सिर्री, फुसेरा, चिंवरी, नगरी विकासखण्ड के लखनपुरी, मौहाबाहरा, पोड़ागांव और मगरलोड विकासखण्ड के राजपुर, पाहंदा तथा बोरसी में नाचा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं 29 मई को कुरूद के सिंधौरीकला, बकली, भैंसमुंडी, नगरी के उमरगांव, सांकरा, अमाली और 30 मई को नगरी के कसपुर, गढ़डोंगरी मा. में कलाकारों द्वारा शासन के योजनाओं की जानकारी नृत्य के जरिए ग्रामीणों को दी गई। इसी कड़ी में आज धमतरी के अरौद (डू.), अकलाड़ोंगरी, अरौद (ली.) तथा कुरूद के ग्राम मंदरौद, सिरसिदा और कुहकुहा में कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। ज्ञात हो कि बुधवार 01 जून को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम परसाबुड़ा, बोड़रा और अमलीडीह में कला जत्था के कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *