धमतरी , जून 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज सुबह गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए सक्रिय गौठानों को और बेहतर करने तथा निष्क्रिय गौठानों को भी सक्रिय करते हुए उन पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी गौठानों की गुणवत्ता के आधार पर नोडल अधिकारियों से ग्रेडिंग कराने, गौठानों में अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों को तेज करने तथा आगामी रोका छेंका अभियान को कारगर बनाने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। आज सुबह कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित गोधन न्याय योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी गौठानों को सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जितने सक्रिय गौठान हैं उन्हें और बेहतर बनाते हुए जहां औसतन गोबर की खरीदी नहीं हो रही है और कम्पोस्ट खाद का निर्माण समुचित मात्रा में नहीं हो रहा है, उन गौठानों पर विशेष तौर पर फोकस करने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गौठानों में बहुआयामी गतिविधियों की भी जानकारी लेकर बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने के लिए कहा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के गौठानों में खरीदी तेज करने और नए गौठान को सक्रिय करने के बजाय मौजूदा गौठानों को ही श्रेष्ठ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी 15 दिनों मंे निगम क्षेत्र के दोनों गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और खपत के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए। बैठक में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत जिले में कुल 269 सक्रिय गौठान हैं जिनमें 262 ग्रामीण क्षेत्र में अब 07 शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। दोनों क्षेत्रों में स्थित गौठान की जानकारी देते हुए बताया कि योजना की शुरूआत से 06 जून की स्थिति में 3.43 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया है जिसमें से 65 हजार 645 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर उसमें से 73 प्रतिशत वर्मी खाद बेचा जा चुका है जबकि 17 हजार 647 क्विंटल खाद अभी गौठानों में शेष है। इसके अलावा उन्होंने सुपर कम्पोस्ट की भी जानकारी बैठक में दी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
कलेक्टर ने विकासखंडों में 05 कोरोना पॉजिटीव पाए जाने पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 22 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिाकरियों को निर्देश देते हुए कहा है कि विकासखंडों के गांवों एवं नगरीय निकाय के वार्डों में 05 कोरोना पॉजिटीव पाए जाने पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए। साथ ही चेकपोस्ट पर आने जाने वाले लोगों का गंभीरता से कोरोना जांच करने कहा गया है। लोगों […]
दिल्ली से आई टीम ने हमर लैब देखा दी बधाइयां
दुर्ग , जुलाई 2022/भारत के प्रथम ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट एवं हमर लैब पाटन का अवलोकन करने भारत सरकार की टेक्निकल रिसोर्स संस्था नेशनल हेल्थ रिसोर्स सेंटर नई दिल्ली के एक्ज़ीक्युटिव डायरेक्टर मेजर जनरल (प्रोफेसर) डॉ अतुल कोतवाल, सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल यूएसए इंडिया डॉ मयंक द्विवेदी, एनएसएचआरसी नई दिल्ली के विषय विशेषज्ञ , राज्य […]
Raipur: Chief Minister Shri Bhupesh Baghel’s speech at the inauguration of Rajyotsava and National Tribal Dance Festival
Raipur, 01 November 2022 Addressing citizens at the inauguration of Rajyotsava and the National Tribal Dance Festival.He said, “I extend a warm welcome to dancers from all states and foreign guests.” On the occasion of State Foundation Day and the third National Tribal Dance Festival, I extend my heartfelt congratulations to everyone in the state. […]