मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने नागरिक केन्द्रित सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और नागरिक केन्द्रित सेवाओं की उपलब्धता के लिए त्वरित रूप से पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विद्युत व्यवस्था के संबंध में कहा कि जिले में विद्युत की व्यवस्था अनियमित है। किसी भी समय में विद्युत की आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विद्युत विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता को विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने आवागमन की सुगम व्यवस्था हेतु सड़क मार्गों के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जनदर्शन और काॅल सेंटर में प्राप्त तथा निराकरण प्रकरणों के जानकारी प्राप्त की और उन्होंने जनदर्शन और काॅल सेंटर में प्राप्त प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिले के सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी की जानकारी प्राप्त की और सक्रिय गौठानों में प्रतिदिन गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि धान के बदले अन्य फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत धान के बदले कोदो, कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुंगधित धान और अन्य फोर्टिफाइड धान की खेती करने वाले किसानों कोे प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जाती हैै। अतः उन्होंने धान के बदले कोदो, कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुंगधित धान और अन्य फोटिफाइट धान की खेती करने वाले किसानों के बारे जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सेना एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु युवाओं को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मानसेवी कर्मचारियों की श्रम विभाग में पंजीयन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
अवैध सामग्री और शराब परिवहन पर निगरानी दल रखें कड़ी नजर-कलेक्टर श्री गोयल
जिले भर में वाहनों के जांच के साथ निगरानी कर रही फ्लाइंग स्क्वायड और स्थैतिक निगरानी दलअवैध परिवहन के मामलों पर कलेक्टर श्री गोयल ने तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देशकलेक्टर श्री गोयल ने आरओ, एआरओ, एसएसटी, एफएसटी, लेखा टीम एवं व्यय निगरानी दल की ली समीक्षा बैठकरायगढ़, अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री […]
नरवा विकास: वन क्षेत्रों में 30-40 मॉडल के 1.67 लाख संरचनाओं का निर्माण जारी
अब तक 4 हजार एकड़ भूमि उपचारित अनउपजाऊ तथा बंजर भूमि में 30-40 मॉडल है काफी फायदेमंद: वन मंत्री श्री अकबर नरवा विकास कार्यक्रम में कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2019-20 के अंतर्गत 30-40 मॉडल में कुल स्वीकृत 56126 संरचनाओं में से अब तक समस्त 56126 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह वार्षिक […]
परीक्षा पर चर्चा का सप्तम चरण जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगा आयोजित
बीजापुर, दिसम्बर 2023- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने हेतु सत्र 2023-24 हेतु लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का सप्तम चरण जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक का इस कार्यक्रम […]