छत्तीसगढ़

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय सुरगी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राजनांदगांव, जून 2023। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक संगठन तथा पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सुरगी राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सुरगी राजनांदगांव में अधिष्ठाता डॉ. आरएन सिंह के मार्गदर्शन में प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि मौसम वैज्ञानिक संगठन रायपुर के अध्यक्ष श्री जेएल चौधरी ने जलवायु परिवर्तन पर अपने विचारों के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी । संयुक्त सचिव भारतीय मौसम सोसायटी इंजीनियर श्री जयंत दास द्वारा पेड़ पौधे लगाने एवं प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने पर विशेष जोर दिया गया। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. आरएन सिंह ने अपने उद्बोधन में भूमि एवं जल के संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. जीके दास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विचार संगोष्ठी कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की छात्रा प्रत्युसा दास ने पहला स्थान प्राप्त किया। रोशन खोब्रागडे द्वितीय स्थान पर रहे एवं सौम्या साहू और दिव्यांजलि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. डिकेश्वर निषाद ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय डॉ. विनम्रता जैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में डॉ. एलके रामटेके, डॉ. मनोज चंद्राकर, डॉ. दिवेदी प्रसाद, डॉ. पूजा साहू समस्त अतिथि शिक्षक तथा अधिकारियों व कर्मचारियेां की उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *