छत्तीसगढ़

मझगांव में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

बिलासपुर, 28 जून 2024/sns/-कोटा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आए ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री अर्जुन सिंह जगत ने छात्र-छात्राओं को नए शिक्षा सत्र की बधाई दी एवं उन्हें प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल आने कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री उत्तम जायसवाल ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं गुरूजनों के मार्गदर्शन पर चलने कहा। प्राचार्य श्री शैलेश कुमार पांडेय ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पालक गण, उपसरपंच श्री सहसराम विश्वकर्मा, श्री आरआर सिदार, डॉक्टर शेखर जायसवाल, श्री युगल यादव मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री शोभाराम पालके ने तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्रीमती गीता पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *