छत्तीसगढ़

जिले में वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ संपन्न

बलौदाबाजार, 24 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। जिसमें जिले भर में कुल 1286 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शुगर, रक्त चाप, दाँतों तथा नेत्र परीक्षण, फिजियोथेरेपी, ईसीजी जैसी जरूरी जाँचें की गईं। इसके साथ ही जरूरी मरीजों को दवाई किट ,स्टिक, वाकर, नी कैप का निःशुल्क वितरण भी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार बढ़ती उम्र के साथ विशेष स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत होती है। वृद्धावस्था में कई प्रकार की स्वास्थ्य गत समस्याओं जैसे कमज़ोरी, नेत्र विकार, हड्डियों का दर्द, सुनने में दिक्कत, अवसाद के कारण अक्सर लोगों को परेशान होना पड़ता है। इसलिए समय-समय पर वृद्धजनों को अपनी स्वास्थ्य जाँच करवाते रहना चाहिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने बताया कि जाँच शिविर में आये हुए लोगों की उक्त जांच के साथ-साथ उन्हें गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली, खान-पान के संबंध में भी शिक्षित किया गया। शिविर में आये हुए वृद्धजनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई। जाँच के लिए आये लोगों को पीला कार्ड दिया गया जिससे वह जरूरत पड़ने पर ओपीडी में बिना लाइन में लगे सीधे डॉक्टर से अपनी जाँच करवा सकते हैं। भाटापारा के ग्राम मोपका के निवासी 75 वर्षीय चौतराम वर्मा को शुगर और बीपी दोनों है। उन्होंने बताया अस्पताल स्टाफ ने जाँच की और दवाई भी दी। चलने में असुविधा को देखते हुए उन्हें एक स्टिक (छड़ी) भी दी गई। ऐसे ही 69 वर्षीया सेवती वर्मा को गठिया की शिकायत है जिन्हें नी कैप प्रदान किया गया। यह सामग्री निःशुल्क दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *